Ajmer गणेश चतुर्थी पर बिकेंगे 15 करोड़ के वाहन, डीलर्स कर रहे बुकिंग
गणेश चतुर्थी पर परपरानुसार पूजा-अर्चना के अलावा कारोबार भी खूब होता है। लिहाजा बाजारों में भी उत्साह बना हुआ है। खासतौर पर दोपहिया, चौपहिया, तिपहिया वाहनों की बुकिंग बढ़ गई है। इस बार नए फीचर्स, अच्छे माइलेज वाले वाहनों की मांग ज्यादा है। दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग भी हो रही है। शहर में करीब 10 करोड़ के वाहन बिक्री की उमीद है।
कार बाजार
दिवाली फेस्टिव सीजन से पहले गणेश चतुर्थी पर वाहनों की बिक्री ज्यादा होती है। ऐसे में लोग बुकिंग में जुटे हैं। कारों में एसयूवी और मिनी एसयूवी की डिमांड ज्यादा है। कारों की कुल मांग में करीब 50 फीसदी कॉपेक्ट एसयूवी की है। इनकी कीमत 8 से 25 लाख रुपए तक है।
बाइक और स्कूटर बाजार
कार और बाइक-स्कूटर बाजार 75-35 का है। यानि 100 में से 75 दोपहिया और 25 कार बिकती हैं। मोटर साइकिल में 100, 110 और 125 सीसी की मांग बनी हुई है। स्कूटर में 110 सीसी की मांग ज्यादा है। 125 सीसी स्कूटर को लेकर लोग पूछताछ में जुटे हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बुकिंग
शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संया 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है। इनकी बुकिंग भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। सिविल लाइंस, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड सहित जगह शोरूम पर ईवी की बुकिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
इस तरह के ऑफर्स
कारों पर नकद छूट
फाइनेंस पर नहीं प्रोसेसिंग फीस
त्वरित फाइनेंस का ऑफर
शोरूम पर पूजन की व्यवस्था
वाहन खरीद पर विभिन्न गिट
अनुमानित वाहन कारोबार
दोपहिया: 5 करोड़
तिपहिया: 2 से 5 करोड़
चौपहिया: 5 करोड़
ईवी: 1 से 1.50 करोड़