Aapka Rajasthan

Ajmer पर्स स्नेचर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 
Ajmer पर्स स्नेचर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  शहर में बढ़ती राहजनी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पर्स व मोबाइल स्नेचर गिरोह के तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की पड़ताल में आरोपियों ने कई वारदातें अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से लूट की वारदातों की गहनता से पड़ताल में जुटी है। प्रोबेशनर आरपीएस व थानाधिकारी कार्तिकेय लाटा ने बताया कि बढ़ती राहजनी की वारदातों पर रोकथाम के लिए सिग्मा और चेतक को निरन्तर गश्त व सतर्कता के निर्देश दिए गए।

क्रिश्चियन गंज थाने की टीम के सदस्यों ने तकनीकी सहायता व चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ में हैड कांस्टेबल किशोर कुमार की सूचना पर नया बाजार मोदियाना गली निवासी वंश शर्मा, जादूघर भोमिया चौक निवासी नीरज जाटव व देहली गेट निवासी अनवर अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे लूट का मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की। पुलिस लूट की वारदात में नकदी व अन्य सामान बरामदगी का प्रयास कर रही है। पुलिस पड़ताल में आया कि वंश के खिलाफ क्रिश्चिनय गंज थाने में वर्ष 2020 में लूट के चार मुकदमे दर्ज हैं।

यह है मामला

पुलिस ने 10 दिसम्बर 2022 को पंचशील विनायक नगर निवासी सविता चौहान (31) ने रिपोर्ट दी कि शाम पौने 8 बजे अपनी दुकान विनायक कॉम्पैक्स के पास एसबीआई ब्रांच गली से घर की ओर जा रही थी। उसी समय घर से कुछ ही दूरी पर सामने से बाइक पर आए दो युवक उसका पर्स छीनकर ले गए। पर्स में दो मोबाइल फोन व 30 हजार रुपए थे। गिरोह बाइक पर लगातार रैकी करता है। जैसे ही महिला का पर्स दिखता है। गिरोह बाइक से उसका पीछा करते हैं। सुनसान इलाके में महिला के हाथ से पर्स, मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। कार्यवाही में प्रोबेशनर आरपीएस लाटा, एएसआई तेजाराम, हैडकांस्टेबल किशोर कुमार (विशेष), पूसाराम, सिपाही रतनसिंह, हरेन्द्र, रामप्रका