Ajmer छत पर सोता रहा परिवार इधर चोरों ने दरवाजे पर अंदर से कुंडी लगा माल किया पार
मदर नेहरू नगर में स्थित मकान में देर रात चोरी की वारदात सामने ही है। मकान मालिक विक्रम कंवर ने बताया कि उनके पति अपनी जॉब के कम से बाहर गए हुए हैं। गर्मी ज्यादा होने के कारण वह अपने बच्चों के साथ छत पर सो रही थी। इसी दौरान चोर नीचे से उनके घर में प्रवेश हुए और बाद में छत के गेट का दरवाजा अंदर से उन्होंने बंद कर लिया। चोरों ने मकान में रेकी करते हुए अलमारी के लॉकर को तोड़कर 10 हजार रुपए नगदी, दो चांदी की पायजेब, दो सोने के कानों के टॉप्स की जोड़ी चोरी कर फरार हो गए।
पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि सुबह जब वह उठी तो उन्हें छत का दरवाजा अंदर से बंद मिला। बाद में बेटे को उठाकर गेट को तोड़कर नीचे गए तो उन्हें एक सरिया मिला और सामान अस्त-व्यस्त हुआ था। पति को जानकारी देने के बाद पड़ोसी घर पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विगत कुछ दिनों से शहर में चोर गिरोह सक्रिय है। चोरों ने परिवार की मौजूदगी में ही घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। अलवर गेट थाना क्षेत्र में देर रात हुई चोरी की वारदात के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सके।