Ajmer कपड़ा व्यापारियों से धोखाधड़ी कर ठगी ऑर्डर के साथ ही ले लिए डेढ़ लाख रुपए

अजमेर न्यूज़ डेस्क, पहले व्यापारी बनकर सामान सप्लाई करने और फिर ग्राहक बनकर सामान का ऑर्डर देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। अजमेर के एक व्यापारी से माल मंगवाने पर उसने डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए और बाद में माल नहीं भेजकर धोखाधड़ी की। जब व्यापारी ने असली कंपनी से बात की तो उसने बताया कि ऑर्डर लेने वाला व्यक्ति फर्जी है। साथ ही पता चला कि आरोपी ने कई कारोबारियों से ठगी की है. क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अजमेर के बलदेवनगर निवासी हरीश कुमार दानी (30) पुत्र मेहुल दानी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी कोतवाली के बाहर श्री खादी घर के नाम से दुकान है। यहां एक सप्लायर ने फोन से संपर्क कर नकली घास के बारे में बताया। उसने कूरियर द्वारा नकली घास के नमूने भी भेजे। इसी बीच एक ग्राहक की नजर इस घास पर पड़ी तो उसने ऑर्डर दिया और बीस हजार रुपये दे दिए. इस घास के बारे में अन्य रूटीन सप्लायर से बात की तो उनका रेट ज्यादा था। ऐसे में कॉल करने वाले को पहले पचास हजार और बाद में 96 हजार 336 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. लेकिन माल की आपूर्ति नहीं की गयी.
इसके बाद उसे फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने गूगल से वन टच डेकोर कंपनी का नंबर सर्च किया और नंबर मिलने पर फोन किया तो असली कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि आरोपी ने उनके नाम पर कई व्यापारियों से ठगी की है। आरोपी का नंबर अभी भी चालू है लेकिन कॉल नहीं उठा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई तेजाराम को सौंपी है।