Aapka Rajasthan

Ajmer तहसील राजस्व व बोर्ड कर्मियों का धरना जारी, कामकाज प्रभावित

 
Ajmer तहसील राजस्व व बोर्ड कर्मियों का धरना जारी, कामकाज प्रभावित

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वावधान में उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों पर आदेश जारी नहीं होने को लेकर आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। राजस्व सेवा परिषद के मंत्रालयिक संवर्ग को नियम विरुद्ध उपपंजीयक व तहसीलदार के दिए जा रहे चार्ज के विरोध में अतिरिक्त कलक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया गया। शिष्टमंडल में कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, पटवार संघ जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, तहसीलदार सेवा परिषद के पदेन जिलाध्यक्ष विजयपाल, रामलाल गुर्जर, हिम्मत सिंह आदि शामिल रहे। तहसील में होने वाले विभिन्न रिकॉर्ड संबंधी कार्य- राजस्व जमाबंदी नकल, नामांतरण, सीमाज्ञान के आवेदन, बंटवारे के प्रस्ताव, जन्म मृत्यु पंजीयन सभी कार्य बन्द रहे।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में विभागीय पदोन्नतियों को लेकर आन्दोलन गुरुवार को भी जारी रहा। संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि कार्मिकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। भोजनावकाश में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर पदोन्नतियां नहीं होने को लेकर रोष जताया। बैठक को ब्रजेश शर्मा, सुधीर जैन, योगेश कांवलिया, नितिन दोषी, राजेश, कैलाश खंडेलवाल ने सम्बोधित किया। सभा के बाद संघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्मिकों ने कार्यवाहक सचिव नीतू यादव और वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा का घेराव किया। घेराव में रणजीत सिंह राठौड़, राजीव गुप्ता, जितेन्द्र जोशी, मोहिनी, सुमन, अर्चना, गंगा, गीता, सुनीता आदि शामिल रहे।