Ajmer तकनीकी सहायक भर्ती आवेदन की आज अंतिम तिथि
अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जारी भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक-भूभौतिकी के 3 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की आज अंतिम तिथि है और रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के बारे में समय पर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी
कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदनामों के कुल 241 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 19 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। कृषि विभाग की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के
लिए यहां क्लिक करें
चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक है।
मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा (कॉलेजिएट शाखा) में सहायक आचार्य के कुल 15 पदों पर भर्ती की तिथि 22 नवंबर है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इसमें 2159 पद व्याख्याता के तथा 43 पद प्रशिक्षक (स्कूल शिक्षा) के हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर की रात 12 बजे तक चलेगी।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा अथवा एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन करना होगा।
इसके बाद सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
पहली बार ओटीआर करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, माध्यमिक/समकक्ष परीक्षा तथा आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का विवरण एवं दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।
लॉगइन कर सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती का चयन करें तथा अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा।
यहां करें संपर्क
किसी भी तकनीकी दिक्कत के मामले में अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल या फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।