Ajmer बस में चढ़ रही बुजुर्ग महिला के गले से संदिग्ध महिला ने 2 तोले की छीनी चेन
पुलिस के अनुसार गुजरात अहमदाबाद निवासी आशादेवी बेन अपने भाई के बच्चे की शादी में अजमेर आई हुई थी। शादी के बाद गुरूवार दोपहर वह अपनी बेटी से मिलने ब्यावर जा रही थी। उसे भतीजा हजारी बाग स्थित बस स्टॉप पर छोड़ने आया था। भीड़ में रोडवेज बस में चढ़ने के दौरान आशा बेन के गले से चेन स्नेचर ने 2 तोला वजनी चेन तोड़ ली। गले की चेन टूटते ही आशादेवी ने शोर मचा दिया। उसने बस में चढ़ी एक महिला को गिरोह की सहयोगी बताते हुए दबोच लिया। चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया। काफी पूछताछ के बाद भी महिला चेन स्नेचिंग की वारदात से इन्कार करती रही।
बस की ली गई तलाशी
वारदात के बाद हजारी बाग पहुंची क्लॉक टावर थाना पुलिस ने रोडवेज बस में सवार हुए यात्रियों को उतारा। पुलिस ने बस की गहनता से तलाशी ली। पुलिस को तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर सोने की चेन के बस में गिराने का संदेह था लेकिन तलाशी के बाद भी चोरी हुई चेन का सुराग नहीं लग सका।