Ajmer अब प्रत्येक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी जांच होगी मुफ्त
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सरकारी एवं निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर अब गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच मुफ्त की जाएगी। आर्थिक तंगी के अभाव में सोनोग्राफी नहीं करवाने वाले गर्भवती महिलाओं को इससे राहत मिलेगी। वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की पीएचसी व अन्य चिकित्सा संस्थान में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर उन्हें निजी सेन्टर पर नि:शुल्क जांच की सुविधा मिल पाएगी। राज्य सरकार की ओर से‘‘मां’ वाउचर योजना के तहत अजमेर जिले में इस योजना को लागू किया जाएगा। सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सोनोग्राफी सेन्टर पर पहले से ही गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी मुफ्त में हो रही थी, लेकिन अब निजी अस्पताल के सोनोग्राफी सेन्टर में भी गर्भवती महिला की सोनोग्राफी नि:शुल्क की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से निजी सोनोग्राफी सेन्टर को प्रति सोनोग्राफी 450 रुपए ऑनलाइन संबंधित सेन्टर के खाते में जमा करवाए जाएंगे। इससे किसी भी गर्भवती महिला पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। मातृत्व की सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
दूसरी-तीसरी तिमाही पर एक सोनोग्राफी जांच मुफ्त
योजना के तहत गर्भधारण के 84 दिन बाद या दूसरी-तीसरी तिमाही पर गर्भवती महिला की एक सोनोग्राफी जांच मुफ्त करवाई जाएगी। जिन सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सोनोग्राफी मशीन नहीं है, उन क्षेत्रों की महिलाओं की जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
समय पर इलाज व प्रबंधन के लिए जरूरी
राज्य की प्रत्त्येक गर्भवती महिला की गर्भावस्था में महिला एवं गर्भस्थ शिशु के विकास के आकलन एवं जटिलताओं का समय पर पता लगाकर इलाज व प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सरकारी व निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर सोनोग्राफी जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
बजट घोषणा की पालना में जुटा महकमा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने पत्रकारों से बातचीत में भी राज्य सरकार की बजट घोषणा की पालना को लेकर भी जानकारी दी। इसके तहत पीसीटीएस आईडी जनरेट होगी, संबंधित महिला के मोबाइल पर मैसेज आएगा। क्यूआर कोड को मशीन पर स्कैन किया जाएगा। सोनोलॉजिस्ट रिपोर्ट एवं फिल्म को अपलोड करेगा। पीसीटीएस, इम्पेक्ट..ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रक्रिया पूरी होगी। संबंधित चिकित्सक वेरीफिकेशन करेगा, इसके बाद संबंधित सेन्टर को सोनोग्राफी का भुगतान करेगा।
