Ajmer समाजसेवी श्रवण चौधरी ने एसडीपीपी दान कर अस्पताल में भर्ती मरीज की जान बचाई
जांच के दौरान पाया गया कि डोनरश्रवण चौधरी का ब्लड ग्रुप भी एबी नेगेटिव था जोभर्ती मरीज गोपाल के ब्लड ग्रुप से मैच कर रहा था।चिकित्सकों ने जरूरत के अनुसार प्लेट्स निकालकरभर्ती मरीज को ट्रांसफर कर उसकी जान बचाई। इसप्रक्रिया में केशव ब्लड बैंक देवली के इंचार्ज मुकेशपुरी ने अपना सहयोग किया और गंभीर अवस्था में भर्तीमरीज गोपाल वैष्णव के लिए मददगार साबित हुए।बताया गया कि ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव दुर्लभ होता हैऔर यह बहुत कम लोगों में पाया जाता है। मालूम होकि माइंस मैनेजर श्रवण चौधरी ऐसे सेवा कार्यों केलिए सदैव तैयार रहते हैं।
वह मार्बल खदानों में होनेवाले हादसों और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के रेस्क्यूऑपरेशन में हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं। श्रवणअब तक 19 बार रक्तदान कर चुके हैं। बताया गयाकि श्रवण चौधरी मूलतः सीकर जिले के शाहपुराठिकरिया गांव तहसील खंडेला के निवासी हैं। इनकापूरा परिवार इंडियन आर्मी में होने के कारण श्रवण केमन में बचपन से ही हमेशा मानव सेवा करने जज्बारहा है।