Ajmer विज्ञान नगर फाटक आज बंद रहेगा और जौंसगंज फाटक 3 को बंद
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में जौसगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के मध्य समपार संख्या 01/स्पेशल 3 अक्टूबर को तथा आदर्शनगर यार्ड स्थित समपार संख्या 03/स्पेशल विज्ञाननगर फाटक एक अक्टूबर को दिन में बंद रहेगा। इसलिए आमजन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुभाष नगर फाटक का उपयोग करे या अन्य मार्ग का उपयोग करें।अजमेर-आदर्शनगर के मध्य किलोमीटर 2/3-4 स्थित समपार फाटक संख्या 01/स्पेशल पर मशीन द्वारा पैकिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण जौसगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के पास इस समपार फाटक को 3 अक्टूबर को प्रात 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रखा जाएगा।
इसी प्रकार आदर्शनगर यार्ड स्थित समपार संख्या 03/स्पेशल विज्ञाननगर फाटक को एक अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। अजमेर- आदर्शनगर लाईन स्थित इस समपार फाटक पर मशीन द्वारा पैकिंग कार्य किया जाना है।