Aapka Rajasthan

Ajmer गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से टकराया ट्रक, बच्चों को आयी मामूली चोटें

 
Ajmer गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से टकराया ट्रक, बच्चों को आयी मामूली चोटें  

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ब्यावर के निकटवर्ती राजियावास पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही बस व ट्रक में भिड़न्त हो गई। जिसमें दो बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है। सूचना मिलने पर पहुंची जवाजा पुलिस ने घायल बच्चों काे ब्यावर के अमृतकोर अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्‌टी दे दी गई। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को कालिंजर से पकड़ा। इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ब्यावर के के.डी. जैन पब्लिक स्कूल की बस करीब 30 से 40 बच्चों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। बस चला रहे ड्राइवर व दो बच्चों को चोट आई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पीछा कर ट्रक को पकड़ा। बाद में घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। के.डी. जैन स्कूल के संचालक दौलत राज तातेड़ ने बताया कि ट्रक राॅन्ग साइड से आ रहा था और गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल

केकड़ी के जिला बनने के बाद पहली बार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कल होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे पटेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। समारोह में पूर्व चिकित्सा मंत्री और विधायक डॉ. रघु शर्मा, जिला कलेक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, एसडीएम विकास पंचोली, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, नगर परिषद सभापति कमलेश कुमार साहू मौजूद रहेंगे।

जिला प्रतिनिधि रामधन जाट और शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रारंभिक शिक्षा विजय कुमार पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। प्रतियोगिता के सह प्रभारी राधेश्याम कुमावत और मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर जिले की तीन नगर पालिकाएं और पांच ब्लॉक की महिला पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में खो -खो, रस्साकशी, शूटिंग बॉल व वॉलीबॉल के मैच पटेल मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं टेनिस क्रिकेट, कबड्डी ,बास्केटबॉल के खेल नए खेल स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि फुटबॉल और एथलीट के मुकाबले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किए जाऐंगे। प्रतियोगिता में केकड़ी जिले के पांच ब्लॉक की 14 टीमें और शहरी क्षेत्र की तीन नगरपाालिकाओं की 11 टीमों समेत कुल 1005 खिलाड़ी भाग लेंगे।