Aapka Rajasthan

Ajmer सागरमती नदी उफान पर, स्कूली बच्चे परेशान

 
Ajmer सागरमती नदी उफान पर, स्कूली बच्चे परेशान

अजमेर न्यूज़ डेस्क, पीसांगन के सेठन दरवाजे पर सागरमती नदी उफान पर है। लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को हो रही है।बरसात होने से लगातार अजमेर आनासागर व भैरु जी बांध का ओवरफ्लो सहित दर्जनों नालों का पानी चल रहा है। सागरमती नदी एक से डेढ़ फीट तेज गति से बह रही है। सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ गए है। बसें नदी पार नहीं कर पा रही है। ऐसे में अभिभावक बसों को नदी के पार मंगवाकर बच्चों को स्कूल भेजने का जुगत कर रहे है।

ऐसे अभिभावक करा रहे नदी पार। - Dainik Bhaskar

सड़क व रपट गड्ढों में तब्दील

नदी उस पार से आने वाले स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करवा रहे है। इस पार खड़ी स्कूल बस में बच्चों को सवार कर रहे है। सड़क व रपट गड्ढों में तब्दील हो गई है और डेढ़ फीट पानी का बहाव है। ऐसे में पैदल पार करने में भी जोखिम है। ऐसे में लोग परेशान है।