Aapka Rajasthan

Ajmer धोखाधड़ी कर हड़पे 4.5 करोड़ रुपए, रामगंज थाने में केस दर्ज

 
Ajmer धोखाधड़ी कर हड़पे 4.5 करोड़ रुपए,  रामगंज थाने में केस दर्ज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में बकरा मंडी व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि करीब साढे़ चार करोड का भुगतान नहीं होने से वह कर्जदार हो गया और उसकी जिंदगी नरक जैसी हो गई है। रामगंज थाना पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।माकडवाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर निवासी जयकुमार दायमा ने रिपोर्ट दी कि वह और उसके पिता कालूराम दायमा बकरा मंडी में व्यापार करते है। अहमद नगर, महाराष्ट्र निवासी हाजी इरशाद पुत्र हाजी मोहम्मद अली, राजगढ, मध्यप्रदेश निवासी अमजद कुरैशी पुत्र अब्दुल लतीफ कुरैशी, सोनु कुरैशी, बिलाल कुरैशी ने माह अगस्त 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक बकरें एवं भेडों को खरीदा और महाराष्ट्र भेजते थे।

इन लोगों ने तकरीबन 15 करोड रुपए का कारोबार किया। इन लोगों ने हर बिल का पूरा भुगतान नहीं कर अगले बिल में देने के लिए कहा जाता। इस प्रकार इनका कुल बकाया 4 करोड 62 लाख 98 हजार 348 रुपए हो गया। इनके द्वारा चेक दिए गए, जो बाउंस हो गए। इन चारों लोगों से बकाया भुगतान के लिए बोला तो ये लोग फोन नहीं उठाते और कभी स्वीच ऑफ तो फोन भी बदल लेते हैं।

रिपोर्ट में बताया कि इनकी तरफ से बकाया भुगतान नही होने के कारण बहुत कर्जा हो चुका है। व्यापार करने के लिए बकरा मण्डी में जाना ही पडता है और कर्ज मांगने वालों का दबाव है, इससे वह व परिवार परेशान है। इससे हमारी जिन्दगी नरक हो चुकी है और अगर ये भुगतान नहीं हुआ तो हालात और खराब होंगे। आरोपियों ने षड़यंत्र रचकर यह राशि हड़प कर ली। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई होशियारसिंह को सौंपी है।