Aapka Rajasthan

Ajmer RPSC परीक्षा में मिलेगा अतिरिक्त समय, अभ्यर्थी ओएमआर शीट चेक कर सकेंगे

 
Ajmer RPSC परीक्षा में मिलेगा अतिरिक्त समय, अभ्यर्थी ओएमआर शीट चेक कर सकेंगे
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं में अब कैंडिडेट्स को 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। RPSC ने दूसरी बार टाइम बढ़ाया है। इससे पहले RPSC ने एग्जाम में सवालों के जवाबों में 4 की जगह 5 ऑप्शन कर दिए थे। तब इसके लिए 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का नियम बनाया था। अब इसे 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है। RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- एग्जाम के दौरान इन 10 मिनट में कैंडिडेट यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि ओएमआर शीट में उन्होंने हर सवाल में आंसर के 5 में से किसी एक ऑप्शन का चयन किया है या नहीं। मेहता ने बताया कि 24 अगस्त, 2023 को जब 5वें ऑप्शन का नियम जारी किया था, तब 5 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम का प्रावधान किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है। आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही यह नियम लागू हो जाएगा।

इससे पहले RPSC ने हर सवाल के आंसर के लिए 5 ऑप्शन का नियम जारी किया गया था। इसके तहत अगर कैंडिडेट किसी सवाल का जवाब न देना चाहे तो वह 5वें ऑप्शन को चुन सकता है। अगर वह किसी भी ऑप्शन का चयन नहीं करता है तो प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। यदि अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करता है तो उसे उस परीक्षा में अयोग्य (डिसक्वालिफाई) ठहरा दिया जाएगा। आरपीएससी प्रशासन की ओर से यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि ओएमआर सीट में किसी भी सवाल के खाली छोड़े गए गोले (आंसर भरने की जगह) को किसी भी स्तर पर भरने की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाए। नए नियम के बाद अभ्यर्थी किसी भी सवाल को खाली नहीं छोड़ पाएंगे।

आगामी दिनों में ये एग्जाम होंगे

असिस्टेंट कॉलेज प्रोफेसर : 1913 पदों के लिए यह एग्जाम अक्टूबर में प्रस्तावित है। करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा : 905 पदों के लिए यह एग्जाम 1 अक्टूबर को होगा। इसके लिए 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
जूनियर लीगल ऑफिसर : 140 पदों के लिए यह एग्जाम अक्टूबर में प्रस्तावित है।
खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष : खोज एवं उत्खनन अधिकारी के एक और संग्रहाध्यक्ष के 9 पदों के लिए यह एग्जाम नवम्बर में प्रस्तावित है।
ये खबर भी पढ़ें