Ajmer आरएमएस-सॉर्टिंग सेंटर बंद, अब जल्द ही उपलब्ध हो सकेगी डाका सेवा

रेल डाक सेवा जे-मंडल के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित छंटाई कार्यालय, प्रधान अभिलेख कार्यालय, राष्ट्रीय छंटाई केन्द्र, मेल एजेंसी, सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा अजमेर दो तथा कार्यालय प्रबंधक राष्ट्रीय छंटाई केन्द्र को स्थानांतरित किया है। पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र सचिन किशोर ने इन कार्यालयों का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक आर.एस. मुनोत, सहायक निदेशक कमलेश प्रजापत, कैलाश चौधरी, मनीष तत्तवदी मौजूद रहे। रेल डाक सेवा अधीक्षक गोविंद वैष्णव ने बताया कि पार्सल सेवा को बेहतर बनाने के लिए अब डाक विभाग रेलों पर निर्भरता कम करेगा। रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बढ़ाया गया है। वर्तमान में पांच कोरियर वाहन देश के अन्य राज्यों से डाक का आदान-प्रदान कर रहे हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर- अजमेर - ब्यावर, पाली, जालौर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डु्गंरपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर तथा जोधपुर जिलों में डाक वितरण व आहरण।