Ajmer रिटायर्ड आरपीएस के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप, जांच की माँग
मदद के बहाने बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी:जब बैग देखा तो पता चला
अजमेर में मदद के बहाने बुजुर्ग महिला से पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व ढाई हजार रुपए थे। पीड़ित ने जब बैग खोला तो वारदात का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमला बावडीगंज बाबूगढ़ अजमेर निवासी तुलसा देवी (60) पत्नी मनोहर लाल ने बताया कि शाम साढे़ सात बजे टी-शर्ट और प्लाजो पहनी एक महिला उसे आगरा गेट पर नसिया के पास मिली। उसने पहले बस स्टैंड के लिए जाने वाले टैम्पों के बारे में पूछा और कहा कि वह यहां पर कुछ जानती नहीं है, इसलिए मदद कर दो।
उसकी मदद के लिए गोमा गली से फव्वारे की तरफ गई। इस दौरान उसके हाथ में बैग था तो उसने मदद करने के लिए बैग अपने हाथ में ले लिया। बाद में वह उसे बैग देकर टैम्पों से चली गई। वहां लगे ठेले से केले खरीदने के लिए जब बैग खोला तो उसमें पर्स नहीं मिला। महिला पर्स चुराकर फरार हो चुकी थी। उसे तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पर्स में सोने का मादलिया, चांदी की दो चूड़ी और एक मोबाइल व ढाई हजार रुपए रखे थे। पुलिस ने बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई शिवलाल को सौंपी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर रही है।