Aapka Rajasthan

Ajmer रिटायर्ड आरपीएस के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप, जांच की माँग

 
Ajmer रिटायर्ड आरपीएस के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप, जांच की माँग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  में रिटायर्ड आरपीएस की ओर से ठेकेदार के सफाईकर्मी को धमकाने का मामला सामने आया है। सफाईकर्मी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ नॉर्थ भोपाल सिंह भाटी कर रहे हैं।हरि नगर, शास्त्रीनगर निवासी अमित वारवशा पुत्र मंगल चंद वारवशा (31) ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह नगर निगम अजमेर के ठेकेदार के अधीन सफाईकर्मी है। गत 4 सितम्बर को सुबह 9 से 10 बजे के मध्य पवनसुख कॉलोनी, मीरशाह अली, अजमेर में सफाई कर रहा था। तभी पड़ोस के मकान से गोविंद सिंह देवडा आए और बोलने लगे कि तेरे भाई सन्नी ने मेरे खिलाफ अदालत में निखलेश माथुर के पक्ष में शपथ पत्र दिया है। जिस पर गोविंद सिंह देवडा से निवेदन किया कि सन्नी तो निखलेश के रेस्टोरेंट पर नौकरी करता है, जिस कारण उसने शपथ पत्र दिया होगा। इतना कहने पर गोविंद सिंह देवड़ा भड़क गए और गाली-गलोज कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। दोनों को चोरी के झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी और कहा कि वे पुलिस में डिप्टी पद से रिटायर्ड हैं। मौके पर अंकित गोयर, राकेश भी मौजूद थे, जिनके सामने यह सारी घटना हुई। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मदद के बहाने बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी:जब बैग देखा तो पता चला

अजमेर में मदद के बहाने बुजुर्ग महिला से पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व ढाई हजार रुपए थे। पीड़ित ने जब बैग खोला तो वारदात का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमला बावडीगंज बाबूगढ़ अजमेर निवासी तुलसा देवी (60) पत्नी मनोहर लाल ने बताया कि शाम साढे़ सात बजे टी-शर्ट और प्लाजो पहनी एक महिला उसे आगरा गेट पर नसिया के पास मिली। उसने पहले बस स्टैंड के लिए जाने वाले टैम्पों के बारे में पूछा और कहा कि वह यहां पर कुछ जानती नहीं है, इसलिए मदद कर दो।

उसकी मदद के लिए गोमा गली से फव्वारे की तरफ गई। इस दौरान उसके हाथ में बैग था तो उसने मदद करने के लिए बैग अपने हाथ में ले लिया। बाद में वह उसे बैग देकर टैम्पों से चली गई। वहां लगे ठेले से केले खरीदने के लिए जब बैग खोला तो उसमें पर्स नहीं मिला। महिला पर्स चुराकर फरार हो चुकी थी। उसे तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पर्स में सोने का मादलिया, चांदी की दो चूड़ी और एक मोबाइल व ढाई हजार रुपए रखे थे। पुलिस ने बुजुर्ग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई शिवलाल को सौंपी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर रही है।