Ajmer नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी देंगे सेमेस्टर आधार पर परीक्षा, यूनिवर्सिटी में हुई बैठक

यह हुए खास फैसले
●प्रो शिवदयाल सिंह सामाजिक विज्ञान एवं दुष्यंत त्रिपाठी को ललित कला संकाय के डीन नियुक्त
●नई शिक्षा नीति की अनुसार में प्रथम वर्ष में सेमेस्टर (प्रथम एवम् द्वितीय) के सिलेबस-कोर्स अपलोड होंगे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर
●नई शिक्षा नीति के अनुसार यूजी प्रथम वर्ष में सिस्टम लागू होने से नियमित और स्वयंपाठी छात्र भी सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर देंगे परीक्षा
●शोधार्थियों के लिए शोध ग्रंथ जमा करने की अवधि में विस्तार
●यूजीसी के नियमानुसार सत्र 2023-24 में प्रवेश शुल्क लौटने के प्रकरण में समिति का गठन
बिना फेकल्टी कैसे चलेंगे कोर्स
डी- फार्मा व बी- फार्मा कोर्स को लेकर बैठक में सवाल उठे। कुछ सदस्यों ने बिना फेकल्टी कोर्स चलाने पर सवाल उठाया। इस पर एम.एल.सुखाड़िया और जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अनुरूप कोर्स को विज्ञान संकाय में प्रारंभ करने पर सहमति बनी।