Ajmer सगाई करने के बाद शादी से इनकार किया तो जेवर हड़प लिए, पीड़िता ने मंगेतर के पिता और भाई पर केस दर्ज कराया है

अजमेर न्यूज डेस्क, अजमेर में शादी का झांसा देकर जेवर हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपनी मंगेतर के भाई और पिता के खिलाफ जवाजा थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि दोनों ने पहले सगाई की और जेवर ले गए। बाद में शादी से इंकार कर जेवर हड़प लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कनपुरा जवाजा निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह रावत (22) ने बताया कि उसकी सगाई ग्राम दरिया, तहसील भीमा, जिला राजसमंद निवासी किशन सिंह रावत की पुत्री सुनीता से हुई थी. इस दौरान सगाई के वक्त परिवार की तरफ से सुनीता को सोने-चांदी के गहने दिए गए थे। सुनीता के पिता किशन सिंह और भाई जयदीप दोनों उसके घर आए और माता-पिता से मिलने के बाद शादी के लिए प्रपोज किया।
सगाई के कुछ समय बाद शादी करने की बात चल रही थी, लेकिन सुनीता के पिता किशन और भाई जयदीप जानबूझकर शादी को टालते रहे। बार-बार आग्रह करने पर अब शादी से इंकार कर दिया। शादी से इनकार किया तो जेवर मांगे, लेकिन देने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर शादी की साजिश रचने और जेवरात हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.