Aapka Rajasthan

Ajmer लाल टमाटर धीरे-धीरे लुढ़क रहा, इधर प्याज फटने को तैयार, हुआ महँगा

 
Ajmer लाल टमाटर धीरे-धीरे लुढ़क रहा, इधर प्याज फटने को तैयार, हुआ महँगा 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर टमाटर कुछ लुढ़का तो प्याज के दामों में एकदम से उछाल देखने को मिला है। देश में थोक प्याज कारोबारियों की तो फुटकर कारोबारियों की मनमानी से प्याज के दाम महंगे हुए हैं। थोक मंडी में अभी भी प्याज 18 से 22 रुपए किलो बिक रही है, वहीं खुले बाजार में प्याज के दाम 35 से 40 रुपए प्रति किलो वसूले जा रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट और मैस से करीब एक-डेढ़ महीने से टमाटर गायब हो गया था। दाम घटने के साथ सलाद में टमाटर दिख रहा है। पिज्जा, बर्गर, सैंडविच में इस्तेमाल हो रहा है। कई इलाकों में सब्जी की छोटी दुकानों और ठेलों पर टमाटर कम मिल रहे थे। इन पर अब टमाटर के कैरेट फिर पहुंच रहे हैं।

अजमेर. करीब दो माह से लाल हो रहे टमाटर के भाव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, पर अब प्याज आंसू बहाने को तैयार है। थोक मंडी में अभी प्याज के 18-20 रुपए किलो बिक रही है, वहीं बाजार में प्याज के दाम के 35 से 40 रुपए प्रति किलो वसूले जा रहे हैं। कीमतों पर अंकुश नहीं लगा तो टमाटर की तरह प्याज भी ऊंचे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। बीते जुलाई से अगस्त के पहले पखवाड़े तक टमाटर के भाव 100 से 200 रुपए किलो तक पहुंच गए थे। गुजरे एक सप्ताह में इसके भाव 40 से 70 रुपए प्रतिकिलो तक हुए हैं। जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में 25 किलो टमाटर का एक कैरेट 4500-4600 रुपए तक बिका। अब प्रति कैरेट थोक भाव 700 से 900 रुपए पर पहुंचा है।

अनुपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 31 को

अजमेर  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक-संस्कृत (माध्यमिक शिक्षा )प्रतियोगी परीक्षा-2022 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अवसर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 10 से 23 अगस्त तक विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई थी। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दोबारा अवसर दिया जा रहा है।