Aapka Rajasthan

Ajmer RBSE 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन, लास्ट डेट आज

 
Ajmer RBSE 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन, लास्ट डेट आज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं मेन एग्जाम-2025 के लिए बिना लेट फीस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आज लास्ट डेट है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित थी, जिसे पहले 2 सितम्बर और बाद में 5 सितम्बर कर दिया था। परीक्षा के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके है।बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार, एक अतिरिक्त शुल्क के साथ 10 सितम्बर तक आवेदन कर 13 सितम्बर तक बैंक में शुल्क जमा करवा सकेंगे। असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) जिला मुख्यालयों पर 27 सितम्बर तक भरे जा सकेंगे। इसका चालान 4 अक्टूबर तक जमा होगा। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्रों पर जमा कराने के लिए 18 सितम्बर तक समय तय किया गया हैं।

यह रहेगा शुल्क

रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल एग्जाम शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा।
इन्हें नहीं देना पड़ेगा शुल्क

बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN), दृष्टि बाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। लेकिन इन सभी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 50 रुपए टोकन शुल्क जमा कराना होगा।
यहां करें कॉन्टैक्ट

बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर आवेदन संबंधी जानकारी ली जा सकती है।
अगले साल फरवरी में होंगे एग्जाम

उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को प्रारम्भ होगी।