Aapka Rajasthan

Ajmer रेप का आरोपी का नीम के पेड़ पर लटका मिला शव, डिप्रेशन में था

 
Ajmer रेप का आरोपी का नीम के पेड़ पर लटका मिला शव, डिप्रेशन में था

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के ईदगाह क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सुबह नीम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक के खिलाफ बेटी से रेप का मामला दर्ज है। आरोपी घरेलू विवाद के चलते डिप्रेशन में था। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच में जुटी है। क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई तेजाराम ने बताया कि ईदगाह में रहने वाले करीब 45 साल के व्यक्ति के सुसाइड की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नीम के पेड़ पर लटके व्यक्ति को घर वालों ने नीचे उतार लिया था और उसे लेकर जेएलएन अस्पताल आए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफ उसकी बड़ी बेटी ने पत्नी के साथ मिलकर रेप का मामला दर्ज कराया था।

मौके पर मौजूद रिश्तेदार ने बताया कि मृतक मुकदमा दर्ज कराने से डिप्रेशन में था और रात को फांसी लगा ली। सुबह जब इसके चारों बच्चे उठे तो पता चला। पत्नी व बड़ी लड़की पीहर में रह रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच कर रही है।

महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत

अजमेर निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर व काका ससुर के विरुद्ध छेड़छाड़ व अश्लील हरकते कर लज्जाभंग करने और पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीहर में रह रही महिला ने अस्पताल से अपने बेटे को जबरन ले जाने का आरोप भी पति व रिश्तेदार पर लगाया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।