Aapka Rajasthan

Ajmer राजस्थान मिशन 2030, संस्कृत और उच्च शिक्षा में हो तकनीक का समावेश

 
Ajmer राजस्थान मिशन 2030, संस्कृत और उच्च शिक्षा में हो तकनीक का समावेश

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान मिशन 2030 के तहत राजकीय आचार्य संस्कृत, एसपीसी-जीसीए सहित महिला इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या में शुक्रवार को हितधारकों से चर्चा कर सुझाव लिए गए। कॉलेज में प्रतियोगिताएं भी हुई। राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज में संयुक्त निदेशक डॉ. शालिनी सक्सेना ने कहा कि मिशन-2030 के तहत नवाचार, सुझावों से कॉलेज में शिक्षण, तकनीक का समावेश किया जा सकेगा। मुख्य अतिथि श्याम शरण देवाचार्य ने संस्कृत शिक्षा और सनातन धर्म के प्रचार, डॉ. आशुतोष पारीक ने योग, ज्योतिष, वैदिक अध्ययन को रोजगार योजनाओं से जोड़ने, तरुण वर्मा, प्रो. एल.के. भार्गव ने विजन-2030 दस्तावेज तैयार कर शैक्षिक परिलाभ की बात कही।

डॉ.सुनीता पचौरी ने छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाने, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी एम.एल. राव ने संस्कृत शिक्षा में नवीन पाठ्यक्रम, प्राचार्य डॉ. अलका देश ने तकनीकी नवाचार और राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को जोड़ने की बात कही। संस्कृत कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में अजमेर, नागौर, टोंक व भीलवाड़ा जिले के विद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। हित धारकों, संभागीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राध्यापकों ने सुझाव दिए। संचालन राजेन्द्र सिंह लखावत ने किया। हेमन्त सिंह यादव व लोकेश, डॉ. दीपेश यादव, चैतन्य प्रकाश दामोदरिया, कन्हैया लाल शर्मा, ऋषि मिर्धा मौजूद रहे। इस दौरान 250 विद्यार्थी, 28 शिक्षक, 9 स्वयं सेवी संगठन, 5 शिक्षक संघ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बड़ल्या इंजीनियरिंग कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा संयोजक डॉ. के. जी. शर्मा व सह संयोजक रवि गोयल के निर्देशन में 40 विद्यार्थियों ने सुझाव दिए। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में हिंदी तथा अंग्रेजी में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। मेघा शर्मा हिंदी, निहारिका राठौर अंग्रेजी निबंध में प्रथम, कृति बोहरा हिंदी भाषण और निहारिका अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही। एसपीसी-जीसीए में प्रतिभागियों ने सौर ऊर्जा तकनीक, विद्यार्थियों के लिए सस्ते यातायात साधन,बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स, एआई, कौशल आधारित शिक्षण जैसे सुझाव दिए। प्रियंका भट्ट, लवीना,चेष्टा लखावत, श्रेय दाचि विजेता रहे।