Ajmer राजस्थान बोर्ड में 213 अधिकारी- कर्मचारियों को प्रमोशन, 63 अनुभाग अधिकारी बने

चौरसिया सहित 35 को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नति मिली अनुभाग अधिकारी से सहायक निदेशक पद पर उमेश कुमार चौरसिया सहित कुल 35 कार्मिकों को पदोन्नति मिली है। इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। कुल 63 कार्मिकों को अनुभाग अधिकारी के पद पर तथा 90 कार्मिकों को सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली है। 6 कार्मिकों को सहायक द्वितीय से सहायक प्रथम के पद पर डीपीसी का फायदा मिला है। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रशासक और सचिव ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए डीपीसी की प्रक्रिया को संपन्न कराया। अब बोर्ड के कार्य में प्रगति आएगी। कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो रिटायरमेंट के बिल्कुल करीब हैं। इस डीपीसी से उन्हें भी फायदा मिलेगा।
जनरल स्टोर में चोरी की वारदात
ब्यावर जिले के चर्च रोड पर स्थित जनरल स्टोर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर रविवार रात छत के गेट को तोड़कर दुकान में घुसे और गल्ले से 35 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। बाजार में बढ़ रही चोरी की वारदात से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। पीड़ित दुकानदार ने ब्यावर सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गणपति जनरल स्टोर के मालिक विजय कुमार पंजाबी ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान में सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोर दुकान की छत के गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे और गल्ले से 35 हजार रुपए सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।