अजमेर रेलवे स्टेशन पर अवैध मादक पदार्थ सहित 2 युवक गिरफ्तार, वीडियो में देखें पूरा मामला
अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने 10.200 किलो ग्राम डोडा-चूरा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से सस्ते दामों में अवैध मादक पदार्थ खरीद कर लेकर आए थे। जीआरपी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम को लेकर थाने पर एक टीम का गठन किया गया है। टीम को रेलवे स्टेशन पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन पर सर्च किया जा रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया की टीम ने रेलवे स्टेशन पर 2 संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ निवासी राकेश (20) पुत्र मदनलाल और राजेंद्र (28) पुत्र माडूराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 200 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त किया गया है। मार्केट में जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। जिन्होंने अपने स्वयं के उपयोग के लिए मध्य प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदना बताया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।