Aapka Rajasthan

Ajmer पुलिस बाइकर्स गैंग पर नाही लगा पा रही लगाम, अपराध बढ़ रहे

 
Ajmer पुलिस बाइकर्स गैंग पर नाही लगा पा रही लगाम, अपराध बढ़ रहे 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पुलिस अपराध की रोकथाम में लगी है तो अपराधी उसका तोड़ ढूंढ निकालते हैं। शहर में लूट व राहजनी की वारदातों पर अभय कमाण्ड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे से अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिली है लेकिन बाइकर्स गैंग ने अब शहर के बाहरी व पेरीफेरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। इसमें भी खासतौर पर बाइकर्स गैंग वृद्ध महिलाओं को राहजनी का शिकार बना रही है।

केस-1

झपट्टा मार ले गए सोने की नथ

केस-2

बाइक सवार स्नेचर गिरोह ने मंगलवार शाम को गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास बस से उतरी ग्रामीण वृद्धा मुहामी निवासी सोहनीदेवी(65) पत्नी मोडूराम को लूट का शिकार बनाया। लुटेरे महिला के नाक की सोने की नथ तोड़कर ले गए। पीड़िता ने गेगल थाने में राहजनी का मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार शाम को भीलवाड़ा में रिश्तेदार से मिलकर लौटी वृद्धा बस से उतर कर पैदल रवाना हो गई। तभी बाइक सवार तीन युवकों में से एक महिला के साथ पैदल चलते हुए झपट्टा मारकर सोने की नथ तोड़ ले भागा। कुछ दूरी पर आरोपी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर गगवाना की तरफ फरार हो गया।

आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग वृद्ध महिला से मोबाइल फोन व कान की बाली छीन ले गए। आदर्शनगर निवासी ममता पाल (54) पत्नी प्रकाशचन्द ठाकुर ने रिपोर्ट दी कि वह 1 अप्रेल रात सवा 8 बजे मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही घर लौट रही थी। तभी बाइक पर आए दो युवक में से पीछे बैठे युवक ने मोबाइल फोन पर झपट्टा मारकर उसकी कान की बाली भी तोड़कर ले गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आदर्शनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।