Ajmer भूमिगत केबल चोरी करने व खरीदने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सदर थाना पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पूर्व आईओसी गेस्ट हाउस से ईदगाह व फूलसागर तक कॉपर की भूमिगत केबल खोदकर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर दो जेसीबी व एक बाइक जब्त कर ली। सदर थाना पुलिस के अनुसार केबल चोरी के आरोप में मायापुर निवासी प्रधान पुत्र कृष्णा रावत व श्रीराम पुत्र रमेश भारती तथा चोरी का माल खरीदने के आरोप में नसीराबाद शोभाराम मोहल्ला निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र भागचंद अग्रवाल, सुभाषगंज खटीक मोहल्ला निवासी हितेश पुत्र रामेश्वर खटीक तथा वारदात को अंजाम देने के आरोप में सुभाषगंज खटीक मोहल्ला निवासी महेश पुत्र गणपत लाल खटीक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई दो जेसीबी व एक बाइक भी जब्त की। पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को टेलीकास्ट इंडिया कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर ग्राम रिगंनोट निवासी सत्यनारायण जाट ने जेसीबी से खुदाई कर कॉपर की केबल चोरी करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लेगी।
सैयद हफीज और अहमद हुसैन बने सदस्य
अजमेर दरगाह इंतेजामिया कमेटी दरगाह हजरत मीरा साहब खिंगसवार के चुनाव जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में हुए। चुनाव में सैयद हफीज अली और सैयद अहसान हुसैन विजयी रहे। चुनाव को लेकर सुबह से ही कोर्ट परिसर में मतदाता पहुंच गए। कमेटी की प्रशासक और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा ढाका के निर्देशन में चुनाव हुए। चुनाव में 562 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचित हुए दो सदस्य : कमेटी के दो सदस्यों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए। इसमें सैयद हफीज अली को 306 और सैयद अहसान हुसैन को 332 वोट मिले। इन्होंने सैयद मुकर्रब हुसैन और सैयद रियाजुद्दीन को हराया। चुनाव में विजयी होने पर दोनों सदस्यों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष का होगा नॉमिनेशन : इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष का नॉमिनेशन होगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के स्तर पर नियमानुसार नियुक्ति की जाएगी।