Aapka Rajasthan

Ajmer तीर्थ क्षेत्र नारेली पहाड़ी पर आकार लेने लगा 'कैलाश पर्वत'

 
Ajmer तीर्थ क्षेत्र नारेली पहाड़ी पर आकार लेने लगा 'कैलाश पर्वत'

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अरावली की पहाडिय़ों में स्थित ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में दिग्बर जैन समाज के 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाओं और मंदिरों का निर्माण कार्य जारी है। पहाड़ी पर अष्टापद कैलाश पर्वत भी तैयार हो रहा है। इस तीर्थक्षेत्र में 72 जिनालय और पत्थरों से निर्मित 30 चौबीसी के निर्माण में सफेद, लाल और गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां मुनि सुव्रतनाथ भगवान का समोशरण भूगर्भ से प्राह्रश्वत हुआ है। तीर्थ क्षेत्र में कैलाश पर्वत का निर्माण अंतिम चरण में है। यहां धर्मशाला, स्कूल, औषधालय, पशु चिकित्सालय व गोशाला भी बनाई गई है। करीब 130 फीट ऊंचे इस तीर्थक्षेत्र की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी।