Ajmer पेट्रोल पंप मैनेजर ने किया 17 लाख रुपए का गबन, FIR दर्ज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में पेट्रोल पम्प मैनेजर की ओर से 17 लाख का गबन करने का मामला सामने आया है। संचालक ने जब जांच की तो इसका पता चला। आरोपी ने राशि जमा नहीं कराई। अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। औंकार नगर सिविल लाइन अजमेर निवासी सर्वेश पाल सहगल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी अजमेर फयूल्स मारुति वर्कशॉप के पास श्रीनगर रोड अजमेर में एक फर्म है। फर्म के जरिए रिलायंस कंपनी के पेट्रोलियम उत्पाद का बेचान अपने कर्मचारियों के जरिए किया जाता है । फर्म पर कार्य करने के लिए इद्रिश खान पुत्र मोहम्म्द अयूब निवासी सिराना रोड़ गांधीनगर मदन गंज किशनगढ 15 माह पूर्व से मैनेजर के पद पर नियुक्त था।
इसके जब काम की जांच की गई तो पाया कि विभिन्न मदों फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी कर 17 लाख का गबन कर लिया। इससे जवाब मांगा तो 7 लाख जमा कराने की बात कही। जब जांच की तो स्टॉक में दस लाख का पेट्रोल भी कम मिला। कर्मचारी के रूप में इसने 17 लाख से अधिक की राशि का गबन किया है। जो लौटाने में टालमटोल कर रहा है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।