Aapka Rajasthan

Ajmer फुटपाथ के पास लगे पेट्रोल-डीजल-डिस्पेंसर, सुरक्षा से खिलवाड़

 
Ajmer फुटपाथ के पास लगे पेट्रोल-डीजल-डिस्पेंसर, सुरक्षा से खिलवाड़
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर में फुटपाथ पर ठेले, रेहड़ी लगाने पर तो रोक है लेकिन पेट्रोल पम्प संचालक फुटपाथ पर डिस्पेंसर यूनिट लगाकर पेट्रोल-डीजल की बिक्री कर रहा है। पंप संचालक की यह कारगुजारी कभी भी जान-माल के बड़े नुकसान का सबब बन सकती है। पेट्रोल पम्प पर खुदाई के चलते पंप संचालक ने स्वयं के स्तर पर ही पेट्रोल-डीजल की बिक्री जारी रखने का यह अमानक तरीका निकाल लिया। आमजन की जान को जोखिम में डालने वाली इस कारगुजारी को संबंधित प्रशासनिक अधिकारी कतई नजरअंदाज किए हुए हैं। निर्माण चल रहा तो यह तरीका निकाला

पटेल स्टेडियम के जयपुर रोड की ओर वाले प्रवेश द्वार के सामने स्थित आईओसी के पेट्रोल पम्प पर पिछले कुछ माह से निर्माण कार्य चल रहा है। पहले पम्प के ऑफिस को पीछे कर खाली जमीन पर भवन बनाया गया। यहां तक तो सबकुछ ठीक था। लेकिन गत दिनों पम्प के पेट्रोल-डीजल टैंक की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से नए टैंक के लिए खुदाई का काम शुरू हुआ। लेकिन पम्प संचालक ने पम्प से बिक्री बंद नहीं कर पेट्रोल-डीजल का ‘डिस्पेंसर’ फुटपाथ पर ही लगा दिया। यहां फुटपाथ से सटाकर लगाए गए डिस्पेंसर से दिनभर वाहनों में ईंधन भरा जाता है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

अब सबकुछ मनमानी

जब से पेट्रोल पम्प के लिए रसद विभाग के लाइसेंस की बाध्यता खत्म हुई है तब से पेट्रोलियम कम्पनी और पम्प संचालक मनमाने अंदाज में कामकाज करते हैं। पहले रसद विभाग की ओर से पम्प का नक्शा भी पास होता था। नक्शे में फेरबदल पर रसद विभाग को सूचित करना होता था। लेकिन लाइसेन्स की बाध्यता समाप्त होने के बाद पम्प संचालक जिला प्रशासन तक को नक्शे में फेरबदल के लिए सूचित करना भी मुनासिब नहीं समझते। पम्प संचालक की ओर से पेट्रोलियम एण्ड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन(पेसो) से भी निर्माण के दौरान पेट्रोल पंप संचालन की अनुमति नहीं है।