Ajmer बिना अनुमति सरकारी परिसर से काटा पीपल का पेड़, कार्रवाई की मांग

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम परिसर से पीपल का पेड़ काटने और ड्यूटी पर तैनात तकनीकी सहायक को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जीएसएस में कार्यरत एक अन्य तकनीकी हेल्पर और उसकी पत्नी, एसपी कार्यालय में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के 132 केवी जीएसएस के तकनीकी सहायक गुलाब सिंह रावत के पुत्र महावीर सिंह रावत ने एसपी को शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि वह ग्रिड सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में अकेले ड्यूटी पर थे. पेड़ काटने की आवाज सुनकर देखा तो एक लोडिंग टेम्पो पेड़ काट रहा था। उनके साथ एक अन्य तकनीकी सहायक पुष्पल कुमार मिश्रा भी थे। बिना अनुमति प्रवेश और पेड़ काटने के संबंध में पूछे जाने पर पुष्पल कुमार मिश्रा भड़क गये और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद वह यार्ड कंट्रोल रूम में गये.
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी
कुछ देर बाद टेक्निकल हेल्पर पुष्पल कुमार की पत्नी सिंपल मिश्रा भी आ गईं। उन्होंने कहा कि वह अपने आदमी को कैसे रोक सकते हैं. दोनों गाली-गलौज करने लगे। सिंपल ने कहा कि वह एसपी ऑफिस अजमेर में कांस्टेबल है और उसका ट्रांसफर करवा देगी। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी.
एसपी से शिकायत की
सरकारी आपातकालीन सेवा के नियंत्रण कक्ष में कार्यरत तकनीकी सहायक के विरुद्ध गाली-गलौज करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा बिना अनुमति के सरकारी परिसर से पेड़ काटने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. एसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरिराम को सौंपी है। पीड़िता ने बताया कि पुष्पल कुमार मिश्रा भी जीएसएस में टेक्निकल हेल्पर है लेकिन उस दिन साप्ताहिक अवकाश पर था.