Aapka Rajasthan

Ajmer गुर्जर गौड़ एवं वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह समेलन का आयोजन किया

 
Ajmer गुर्जर गौड़ एवं वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह समेलन का आयोजन किया 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर गौतमाश्रम में गुरुवार को वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर समाज के 33 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित विवाह समेलन के तहत बैंडबाजों के साथ सभी दूल्हों की आयोजन स्थल से वराह घाट, सदर बाजार होते हुए सामूहिक बिन्दौरी निकाली गई। इसके बाद तोरण वरमाला कार्यक्रम हुआ तथा अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर वर-वधू हमसफर बन गए। शाम को आशीर्वाद समारोह में मुय अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने वर्तमान में इस प्रकार के आयोजनों की बहुत आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्म खर्चे पर विवाह करने से संबल मिलता है। आयोजन समिति अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा आदि ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

वैष्णव समाज के 7 जोड़े बने हमराह

वैष्णव धर्मशाला में गुरुवार को वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह समेलन आयोजित किया गया। इसमें समाज के सात जोडे परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में मुय अतिथि समाज धर्मशाला के राष्ट्रीय सचिव मुबई के भानु प्रकाश थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण रामावत थे। वर-वधुओं की बैण्डबाजों के साथ सामूहिक बिंदौरी निकाली गई। तोरण व वरमाला की रस्म हुई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। प्रदेशाध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रावत आदि ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।