Aapka Rajasthan

Ajmer एक शाम चार भुजानाथ के नाम, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

 
Ajmer एक शाम चार भुजानाथ के नाम, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज के तत्वावधान में आयोजित रथयात्रा महोत्सव के तहत बुधवार को भगवान की झांकी के दर्शन किए गए। कथा में भगवान के महात्मय का वर्णन किया गया। कथावाचक हरीश चंद्र व्यास ने श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ व बेड़ी हनुमान की कथा के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि विद्यापति महाराज इंद्रदुम के सामने उपस्थित होकर बताया कि मैंने नील माधव को ढूंढ लिया है और आप मेरे साथ चलिए। राजा जगन्नाथ पुरी से सौ मील दक्षिण के उस गांव पहुंचे, जहां विश्वा वसु का घर था। राजा व विश्वा वसु नील माधव की मूर्ति के दर्शन कर मन में हर्ष व्यक्त किया।

जयपुर के गायक गोपाल सेन व अजमेर की भजन गायिका अंजू शर्मा ने भजनों से भक्ति रस की गंगा बहाई। सेन, योगेश जैसवाल व सुरेश सैनी ने रथ में बिराजे जगन्नाथ भ्रमण को निकले..., अनोखी थारी झांकी- म्हारा जगन्नाथ महाराज..., थारी हो रही जय जयकार भगत सब नाचे..., म्हारे सिर पर सांवरिया को हाथ..., आदि भजनों पर देर शाम तक श्रोता झूमे। मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डीडवानिया ने बताया कि जगन्नाथ के दर्शन के लिए ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद से भी श्रद्धालु पहुंचे।

महोत्सव में पंडित भरत शर्मा ने भगवान का अनुपम शृंगार व महाआरती कर अटका प्रसाद का भोग लगाया। गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं। जयपुर के सुदर्शन फतेपुरिया, लता, किरण, सुधीर, योगेश, सोना अग्रवाल आदि भी भागीदारी निभा रहे हैं। अविनाश व सुधीर शर्मा पिछले तीन साल से रथयात्रा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे भजन रसगंगा होगी।