Aapka Rajasthan

Ajmer नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर, इन्टर्न्स व रेजीडेंट ने संभाली व्यवस्थाएं

 
Ajmer नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर, इन्टर्न्स व रेजीडेंट ने संभाली व्यवस्थाएं
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तीनों अस्पतालों में करीब 1200 नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहने से शुक्रवार को चिकित्सा व्यवस्थाएं कुछ समय बाधित रही, हालांकि नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, इन्टनर्स व रेजीेडेंट चिकित्सकों ने व्यवस्थाएं संभाल ली। जेएलएन अस्पताल में रूटीन के ऑपरेशन टाले गए। संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, राजकीय जनाना अस्पताल एवं सैटेलाइट अस्पताल आदर्शनगर में नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहे। जेएलएन अस्पताल में करीब गुट विशेष के 30 नर्सिंगकर्मी ड्यूटी पर आए। सुबह आउटडोर में पर्ची काउंटर एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लम्बी कतारें लग गईं।

सुबह 11 बजे तक लम्बी कतारें लगी रहीं, बाद में काम समझ में आने के बाद रफ्तार तेज हुई। इमरजेंसी वार्ड में नर्सिंग काउंटर खाली पड़े रहे, इससे रिपोर्ट लेने में मरीज व परिजन परेशान रहे। सभी चिकित्सक ड्यूटी पर रहे, जिन्होंने अपने विभाग की व्यवस्थाएं संभालीं। जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता के अनुसार चिकित्सा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए 215 नर्सिंगकर्मियों ने सहयोग किया। वहीं करीब 500 रेजीडेंट चिकित्सक, 50 जूनियर रेजीडेंट, 150 इन्टनर्स ने व्यवस्थाएं संभाली।

7 रूटीन के एवं 3 इमरजेंसी ऑपरेशन

जेएलएन अस्पताल में दो यूनिट की ओर से रूटीन मरीजों के 7 ऑपरेशन किए गए, वहीं 3 ऑपरेशन इमरजेंसी केस के हुए। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम भूतड़ा ने बताया कि 8-10 रूटीन के ऑपरेशन टाले गए हैं। खाली रहे काउंटर : वार्डों एवं इमरजेंसी सेवा के वार्ड में नर्सिंगकर्मियों के काउंटर खाली नजर आए। कैज्युल्टी वार्ड का काउंटर दिनभर खाली रहा। यहां कुछ प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं ने बाद में व्यवस्थाएं संभाली।