Ajmer नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर, इन्टर्न्स व रेजीडेंट ने संभाली व्यवस्थाएं

सुबह 11 बजे तक लम्बी कतारें लगी रहीं, बाद में काम समझ में आने के बाद रफ्तार तेज हुई। इमरजेंसी वार्ड में नर्सिंग काउंटर खाली पड़े रहे, इससे रिपोर्ट लेने में मरीज व परिजन परेशान रहे। सभी चिकित्सक ड्यूटी पर रहे, जिन्होंने अपने विभाग की व्यवस्थाएं संभालीं। जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता के अनुसार चिकित्सा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए 215 नर्सिंगकर्मियों ने सहयोग किया। वहीं करीब 500 रेजीडेंट चिकित्सक, 50 जूनियर रेजीडेंट, 150 इन्टनर्स ने व्यवस्थाएं संभाली।
7 रूटीन के एवं 3 इमरजेंसी ऑपरेशन
जेएलएन अस्पताल में दो यूनिट की ओर से रूटीन मरीजों के 7 ऑपरेशन किए गए, वहीं 3 ऑपरेशन इमरजेंसी केस के हुए। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम भूतड़ा ने बताया कि 8-10 रूटीन के ऑपरेशन टाले गए हैं। खाली रहे काउंटर : वार्डों एवं इमरजेंसी सेवा के वार्ड में नर्सिंगकर्मियों के काउंटर खाली नजर आए। कैज्युल्टी वार्ड का काउंटर दिनभर खाली रहा। यहां कुछ प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं ने बाद में व्यवस्थाएं संभाली।