Ajmer नर्सिंगकर्मी गेट मीटिंग में हो रहे व्यस्त, मरीजों ने भुगती परेशानी

32वें दिन क्रमिक धरना जारी : शुक्रवार को बत्तीसवें दिन भी नर्सिंगकर्मियों का क्रमिक धरना जारी रहा। मुख्य संयोजक महिपाल चौधरी ने बताया कि ग्यारह सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं होने से रोष बढ़ता जा रहा है। राजकीय महिला चिकित्सालय में रोहित सांखला और संगीता चौधरी और सेटेलाइट चिकित्सालय में मनफूल और पुष्पेंद्र के नेतृत्व में दो घंटे गेट प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को सत्यनारायण, रोशनलाल, भगवती प्रसाद, राजेश पाराशर, हरदेव भाट, भगवती पीपरवाल, वीना टाक और मनोज दिवाकर क्रमिक धरने पर बैठे।
आरएएस 2021 के तृतीय चरण के साक्षात्कार 21 से
अजमेर आरपीएससी में आरएएस -2021 के तृतीय चरण के साक्षात्कार 21 अगस्त से शुरू होंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का तृतीय चरण 21 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक चलेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। तृतीय चरण में 352 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ लानी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।