Aapka Rajasthan

Ajmer दो कमरों में चल रहा था नर्सिंग कॉलेज, विभाग ने किया सीज

 
Ajmer दो कमरों में चल रहा था नर्सिंग कॉलेज, विभाग ने किया सीज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में सराधना के निकट नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र दो कमरों में संचालित हो रहा था। सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने यहां जांच की तो पता चला कि राजस्थान नर्सिंग कॉलेज सरकारी दस्तावेज में एमडीएस यूनिवर्सिटी मार्ग जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पीछे आदित्य भवन कायड़ में संचालित होने की अनुमति मिली हुई है। जांच टीम नर्सिंग कॉलेज पहुंची तो पता चला कि सराधना गांव में जिस भवन में संचालित हो रहा है, वो जगह राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के मापदंड के अनुसार बना हुआ ही नहीं है। इस परिसर में 2 क्लास रूम बने हुए थे जिनमें जीएनएम की कक्षा संचालित हो रही थी।

संस्थान के प्रिंसिपल से संस्थान के संचालन को लेकर दस्तावेज मांगे लेकिन वो मुहैया नहीं करवा पाए। जांच में बताया कि दस्तावेज सिविल लाइंस थाने में जब्त हैं। कॉलेज में अध्ययन कर रहे जीएनएम स्टूडेंट को लेकर रिकॉर्ड मांगा लेकिन प्रिंसिपल उपलब्ध नहीं करवा पाए। दस्तावेज जांचने पर पता चला कि नर्सिंग ट्यूटर व प्रिंसिपल का राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की ओर से रजिस्ट्रेशन भी रिन्युअल नहीं किया गया था। कॉलेज में सेपरेट लैब तक नहीं थी। कक्षाओं में बैठने की सुविधा नहीं थी। एक कक्षा में स्वीकृति तीस स्टूडेंट की है जबकि वहां इतना फर्नीचर ही नहीं था। छात्र-छात्राओं के लिए अलग से शौचालय नहीं था।