Aapka Rajasthan

Ajmer NSUI ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, टायर जलाए

 
Ajmer NSUI ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, टायर जलाए

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर NEET UG-2024 की परीक्षा को लेकर शनिवार को एनएसयूआई के द्वारा अजमेर में प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई ने परीक्षा पेपर लीक होने और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज के बाहर टायर जलाकर रास्ता जाम कर परीक्षा रद्द करने की मांग की है। शनिवार को जीसीए कॉलेज के बाहर एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और नीट की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कार्यकर्ताओं के द्वारा टायर जलाकर विरोध करते हुए रास्ता जाम किया गया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष फरहान खान ने कहा कि नीट की परीक्षा में धांधली सामने आई है। इसका विरोध एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश भर में किया जा रहा है। हमारी यही मांग है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए नीट की परीक्षा को वापस करवाया जाए।

रास्ता जाम कर किया प्रदशन।

NSUI कार्यकर्ता अंकित घारू ने बताया कि नीट का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के सुसाइड सामने आ रहे हैं। नीट की इस परीक्षा में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। परीक्षा पेपर लीक किया और रिजल्ट में भी धांधली की गई है। जो परिणाम देर से आने वाला था उसे जल्द जारी कर दिया गया। इसे लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग की गई है। घारू ने आरोप लगाते हुए बताया कि टेलीग्राम पर भी कई फर्जी चैनल बने हुए हैं। जिसमें एग्जाम 2 घंटे पहले मैसेज डालकर पेपर बेचा जाता है। नीट के भी पेपर को भी टेलीग्राम पर डाला गया था। इसके साथ ही एक साथ इतने सारे स्टूडेंट टॉप करना छात्रों के साथ कोठरागत है।