Ajmer अब अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में अपना अनुभव बताना होगा
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक नई पहल की है। अब आयोग भर्ती विज्ञापनों में ही अनुभव का प्रोफार्मा भी जारी कर रहा है। निर्धारित परफॉर्मा में जानकारी होने से पात्रता जांच आदि के समय अभ्यर्थी को भी परेशानी नहीं होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक दिन पूर्व ही जारी किए सांख्यिकी अधिकारी के विज्ञापन में यह प्रोफार्मा जारी किया है। आयोग द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में जिनमें अनुभव की दरकार है, उनमें ही ये जारी किया जाएगा। अब तक आयोग कॉमन आधार पर ही अनुभव का विवरण मांगता रहा है। इससे अभ्यर्थी अपने हिसाब से विवरण लेकर जाता था। ऐसा होने से अनुभव प्रमाण पत्र बार बार संशोधित कराने पड़ते थे। अब अभ्यर्थियों की परेशानी का समाधान करते हुए परफॉर्मा आयोग ही देगा।
कनि. भू-जल वैज्ञानिक परीक्षा: इंटरव्यू पूरे, परिणाम जारी
अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के इंटरव्यू मंगलवार को पूरे कर लिए गए। आयोग ने शाम को ही परिणाम जारी कर दिया। आयोग द्वारा इन पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए 1 अगस्त 2022 को संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था।इस परीक्षा के अन्तर्गत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची 14 मार्च 2023 को जारी की गई थी। कुल 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अस्थाई तौर पर सफल घोषित किया गया था। आयोग ने दो दिन में इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे कर लिए। कुल 8 पदों पर भर्ती के लिए यह संवीक्षा परीक्षा प्रक्रिया चल रही थी।