Aapka Rajasthan

Ajmer 300 करोड़ के कार्यों से सुधरेगी अजमेर उत्तर की पेयजल व्यवस्था

 
Ajmer 300 करोड़ के कार्यों से सुधरेगी अजमेर उत्तर की पेयजल व्यवस्था 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र पेयजल के मामले में जल्द आत्मनिर्भर हो जाएगा। क्षेत्र में 300 करोड़ के पेयजल विकास कार्य जारी हैं। नसीराबाद से नौसर तक पाइप लाइन, 3 बडे़ सर्विस रिजर्वायर, फॉयसागर से जलापूर्ति के लिए नई पानी की टंकी, बीसलपुर में इनटेक वैल सहित अन्य विकास कार्यों का फायदा मिलेगा। यह बात उन्होंने बोराज के रावत नगर में 2.23 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी एवं पाइप लाइन कार्य के शुभारम्भ पर कही।

उन्होंने कहा कि पानी की टंकी बनने से पचास हजार से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। बजट में नसीराबाद से नौसर तक पाइप लाइन, कोटड़ा, लोहागल एवं पृथ्वीराज नगर में क्षेत्र में एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल से राहत मिलेगी। थड़ोली से केकड़ी के मध्य भांसू गांव के समीप 24.81 करोड़ रुपए से पाइप लाइन कार्य होगा। थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर 5.60 करोड़ रुपए से बस ट्रांसफर सिस्टम, गोयला से नसीराबाद के मध्य 34.95 करोड़ रुपए से पाइप लाइन का कार्य होगा। ईआरसीपी योजना के तहत चम्बल और काली सिन्ध नदियों का पानी मुहामी के मोर तालाब तक लाया जाएगा। सरपंच लाल सिंह रावत, तारा रावत, सीताराम शर्मा ने स्वागत किया।

92 लाख के सड़क निर्माण कार्य शुरु

देवनानी ने कहा कि दिवाली से पूर्व शहर की अधिकांश सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाथी खेड़ा राज कॉलोनी में 59 लाख लागत की सीसी सड़क, जगदम्बा कॉलोनी में 15 लाख की सड़क एवं प्रज्ञा नगर में 18 लाख के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बजट में 1500 करोड़ की सौगात मिली है। भविष्य में ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।