Ajmer 300 करोड़ के कार्यों से सुधरेगी अजमेर उत्तर की पेयजल व्यवस्था
उन्होंने कहा कि पानी की टंकी बनने से पचास हजार से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। बजट में नसीराबाद से नौसर तक पाइप लाइन, कोटड़ा, लोहागल एवं पृथ्वीराज नगर में क्षेत्र में एस.आर. टैंक व अन्य घोषणाएं की गई हैं। बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनने वाले इनटेक वैल से राहत मिलेगी। थड़ोली से केकड़ी के मध्य भांसू गांव के समीप 24.81 करोड़ रुपए से पाइप लाइन कार्य होगा। थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर 5.60 करोड़ रुपए से बस ट्रांसफर सिस्टम, गोयला से नसीराबाद के मध्य 34.95 करोड़ रुपए से पाइप लाइन का कार्य होगा। ईआरसीपी योजना के तहत चम्बल और काली सिन्ध नदियों का पानी मुहामी के मोर तालाब तक लाया जाएगा। सरपंच लाल सिंह रावत, तारा रावत, सीताराम शर्मा ने स्वागत किया।
92 लाख के सड़क निर्माण कार्य शुरु
देवनानी ने कहा कि दिवाली से पूर्व शहर की अधिकांश सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाथी खेड़ा राज कॉलोनी में 59 लाख लागत की सीसी सड़क, जगदम्बा कॉलोनी में 15 लाख की सड़क एवं प्रज्ञा नगर में 18 लाख के सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बजट में 1500 करोड़ की सौगात मिली है। भविष्य में ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।