Ajmer एनजीटी ने वैकल्पिक स्थल तलाशने और जनसुनवाई करने के निर्देश दिए

नेकॉफ ने मिनिस्ट्री इनावयरमेंटल एंड क्लाइमेट चेंज नई दिल्ली के समक्ष फरवरी 2023 में जो प्रार्थना पत्र लगाया है उसके बाद पब्लिक हियरिंग नहीं की गई। यह इनावयरमेंटल इंपेक्ट असेसमेंट नोटिफिकेशन 2006 का उल्लंघन है। एनजीटी ने रेस्पोंडेंट्स प्रदूषण बोर्ड, स्टेट एनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी राजस्थान तथा नेकॉफ को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में ऑल इंडिया स्कूल आईपीएससी लिटरेरी फेस्ट शुरू
अजमेर मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में बुधवार को ऑल इंडिया इंटर स्कूल आईपीएससी लिटरेरी फेस्ट का शुभारंभ हुआ। यह 8 तक चलेगा। इसमें देश के 9 प्रसिद्ध स्कूलों के 120 विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन में पाइनग्रोव स्कूल सोलन, द एमरेल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मध्य प्रदेश, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर, कित्तूर सैनिक स्कूल कर्नाटक, राजकुमार कॉलेज रायपुर, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर सहित कुल 9 स्कूल के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। मेयो गर्ल्स स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल सुप्रीत बक्शी और कार्यक्रम संयोजक आकांक्षा राठौड़ ने बताया कि फेस्ट में पहले दिन रजिस्ट्रेशन किए गए।