Aapka Rajasthan

Ajmer एनजीटी ने वैकल्पिक स्थल तलाशने और जनसुनवाई करने के निर्देश दिए

 
Ajmer एनजीटी ने वैकल्पिक स्थल तलाशने और जनसुनवाई करने के निर्देश दिए
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की भोपाल बेंच ने माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगने वाले 300 टन पर डे (टीपीडी) के कचरा निस्तारण प्लांट के मामले में दी गई एनवायरमेंटल क्लीयरेंस (ईसी) से पूर्व अल्टरनेट साइट ढूंढने और पब्लिक हियरिंग करने के निर्देश दिए हैं। एनजीटी के सदस्य न्यायधीश सुधीर अग्रवाल एवं एक्सपर्ट सदस्य अफरोज अहमद की खंडपीठ ने अपीलार्थी द्रुपद मलिक की अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट िनयम-2016 के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में लैंडफिल अवॉइड करना चाहिए। इसके स्थान पर नजदीकी अल्टरनेटिव साइट ढूंंढी जाए जो पहाड़ी एरिया में ना हो। स्मार्ट सिटी द्वारा माखुपुरा ट्रेचिंग ग्राउंड पर जो प्लांट बनाया जाना है वह पहाड़ी क्षेत्र में है।

नेकॉफ ने मिनिस्ट्री इनावयरमेंटल एंड क्लाइमेट चेंज नई दिल्ली के समक्ष फरवरी 2023 में जो प्रार्थना पत्र लगाया है उसके बाद पब्लिक हियरिंग नहीं की गई। यह इनावयरमेंटल इंपेक्ट असेसमेंट नोटिफिकेशन 2006 का उल्लंघन है। एनजीटी ने रेस्पोंडेंट्स प्रदूषण बोर्ड, स्टेट एनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी राजस्थान तथा नेकॉफ को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में ऑल इंडिया स्कूल आईपीएससी लिटरेरी फेस्ट शुरू

अजमेर मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में बुधवार को ऑल इंडिया इंटर स्कूल आईपीएससी लिटरेरी फेस्ट का शुभारंभ हुआ। यह 8 तक चलेगा। इसमें देश के 9 प्रसिद्ध स्कूलों के 120 विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन में पाइनग्रोव स्कूल सोलन, द एमरेल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मध्य प्रदेश, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर, कित्तूर सैनिक स्कूल कर्नाटक, राजकुमार कॉलेज रायपुर, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर सहित कुल 9 स्कूल के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। मेयो गर्ल्स स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल सुप्रीत बक्शी और कार्यक्रम संयोजक आकांक्षा राठौड़ ने बताया कि फेस्ट में पहले दिन रजिस्ट्रेशन किए गए।