Ajmer राष्ट्रीय महिला समूह की बैठक, भारत के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही

राजस्थान के 59 स्कूल उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हो चुके हैं जिसमे अजमेर जिले में हाशियावास, सेदरिया, रामपुरा माध्यमिक स्तर क्लास 10 के दो सत्र निकल चुके है लेकिन शिक्षको के पदों का आज तक सृजन नहीं हुआ है। सीसीएल के लिए आ रही परेशानी को दूर करने के उपाय के तहत नियमों में सरलीकरण किया जाए। एनपीएस से ओपीएस तो कर दिया है लेकिन जीपीएफ अकाउंट्स आज तक नहीं खुले हैं। संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष नरेश सत्यावना, चेतन प्रकाश जिंदागल महावीर प्रसाद वर्मा आदि ने सहयोग किया।द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सह संगठन मंत्री सुशीला जाट ने शिक्षक हितों में किए गए कार्यों के बारे में बताया। संगठन में महिला शिक्षकों की सक्रियता के लिए आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक उषा जोशी ने आभार व्यक्त किया। राजबाला ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन जयश्री शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विमल नागला, सरस्वती बोहरा, शालिनी निगम, सोनू दाधीच, राधा देवी, शिवरानी शर्मा, पुष्पा वैष्णव, मनीषा घारू, लीलावती चौहान, रमा जोशी, स्नेहलता आदि का सहयोग रहा।