Ajmer स्वाधीनता दिवस पर निगम बांटेगा 24 हजार लड्डू, 13 से लगेंगे हलवाई

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम की ओर से मोतीचूर के 24 हजार लड्डू वितरित किए जाएंगे। इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लडडुओं का वितरण पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थियों व अन्य स्टाफ को होगा। केन्द्रीय कारागृह, सफाईकर्मियों सहित कई अन्य विभागों में भी लड्डुओं का वितरण किया जाएगा। निगम परिसर में 13 अगस्त से हलवाई काम शुरू कर देंगे। निगम प्रशासन ने इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। लड्डुओं का कुल वजन लगभग 1100 किलोग्राम आंका जा रहा है। 2-2 लड्डुओं के करीब पांच हजार पैकेट बनाकर मौके पर वितरित किए जाएंगे।
इन विभागों में भी वितरण
शिक्षा विभाग, सफाई कर्मी, नगर निगम प्रशासन, पुलिस लाइन मैदान में स्टाफ व विद्यार्थी, केन्द्रीय कारागृह।
इतनी लगेगी सामग्री
300 किलोग्राम - सरस घी
500 किलोग्राम - शक्कर
1000 किलोग्राम - बेसन