Aapka Rajasthan

Ajmer अजमेर में नाबालिग को गोदाम ले जाने के बहाने सुनसान जगह बदमाश ने जबरदस्ती किया दुष्कर्म

 
Ajmer अजमेर में नाबालिग को गोदाम ले जाने के बहाने सुनसान जगह बदमाश ने जबरदस्ती किया दुष्कर्म 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर गोदाम में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बिजयनगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ राजेश कसाना को दी गई है। सीओ राजेश कसाना के अनुसार शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह सामान खरीदने के लिए बिजयनगर रेलवे फाटक के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में गई थी। वहां मौजूद सोनू खटीक ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और अपने गोदाम में ले जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

पीड़िता ने बताया कि बाद में उसे सुनसान इलाके में ले जाकर सोनू खटीक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार उसी समय वहां पर एक युवक पहले से ही मौजूद था। सीओ राजेश कसाना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी ह

सूने मकान से चुराए जेवरात-नकदी:राखी पर गांव गया था परिवार, लौटा तो ताले टूटे मिले

अजमेर में रेलवे कार्मिक के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित अपने परिवार सहित राखी पर अपने गांव झुंझुनूं गया था। जब लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन जब घर पहुंचे तो अलमारी खुली हुई मिली। इसी में से सोने-चांदी के जेवरात चुराए गए हैं। गुडा ढहर, उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) निवासी गोकुल चन्‍द सैनी पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी (36) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अजमेर के रेलवे लोको कारखाना में काम करता है। वर्तमान में जोंसगंज राजीव गांधी कॉलोनी में सांवरमल वर्मा के घर में किराए से रहता है। 29 अगस्त को राखी का त्योहार होने के कारण वह अपने गांव चला गया। जब वापस आया तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अन्‍दर के दो रुम का ताला तोड़कर पत्‍नी की जेवरात 3 जोड़ी चांदी के पायल, दो नाक की लोंग सोने की तथा कान की बालियां (झूमकी) सोने की व 5 से 6 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।