Ajmer धनतेरस पर बाजारों में भीड़, 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद
अजमेर न्यूज़ डेस्क , दीपावली पर्व लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। लोग खरीददारी में जुट गए हैं। खासकर कपड़ों की दुकानों में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। लोग अपनी पसंद के कपड़ों की खूब खरीददारी कर रहे हैं। बाजार में देर रात तक भीड़ लगी रहती है। कपड़ा व्यापारियों को 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है।कस्टमर कपड़ा खरीद कर टेलर को सिलाई के लिए दे रहे हैं, जिससे दीपावली से पहले उन्हें कपड़ा मिल जाए। इस बार युवाओं में कुर्ता और पजामा का ज्यादा क्रेज दिख रहा है। ब्रांडेड कंपनी के कपड़े भी खरीदे जा रहे हैं।
शहर में कपड़ों की 100 से ज्यादा दुकानें
अजमेर शहर के डिग्गी बाजार, मदार गेट, प्लाजा सिनेमा सहित कई क्षेत्रों में कपड़ों की शॉपिंग के लिए 100 से ज्यादा दुकानें हैं। 300 से 5000 तक के कपड़े उपलब्ध है। 1000 से ज्यादा डिजाइन बाजार में खरीदे जा सकते हैं।लेडीज सूट, चुनरिया और कपड़ा केसरगंज गोल चक्कर पर खरीदी की जा सकती है। किड्स और जेंट्स गारमेंट्स के लिए प्लाजा सिनेमा रोड के आसपास करीब 40 से 50 दुकान हैं। यहां ₹700 से ₹2000 में जींस शर्ट, पैंट शर्ट, ट्राउजर शर्ट, आदि एक जोड़ा खरीदा जा सकता है।
कपड़ों में अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध
कपड़ा व्यापारी दिनेश वतवानी ने बताया- जींस में जहां स्ट्रेट फिट, स्लिम फिट, एंकल फिट पसंद की जा रही है, वहीं बूटकट और बेगी जींस भी चलन में है। कई ब्रांडेड शोरूम पर यह उपलब्ध है। इसी तरह शर्ट और टीशर्ट में हॉफ स्लीव्स के साथ फुल स्लीव्स की बिक्री हो रही है।
साड़ी, लहंगा-चुनरी पुरानी मंडी व नला बाजार में, ब्रांडेड चीजें वैशाली नगर में
साड़ी और लंहगा चुन्नियों के लिए पुरानी मंडी और नाला बाजार में एक से बढ़कर रेंज उपलब्ध हैं। यहां 1000 रुपए से 1 लाख से ज्यादा मूल्य तक का लहंगा उपलब्ध है, वहीं 200 रुपए से 5000 व उससे ज्यादा कीमत की साड़ियां भी उपलब्ध हैं। वैशाली नगर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, आगरा गेट स्थित मॉल, पंचशील स्थित मॉल और जयपुर रोड पर इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड्स के करीब 50 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। इनमें ज्यादातर कंपनी स्टोर्स हैं, कुछ एक मल्टी ब्रांड्स वाले स्टोर्स हैं। प्रतिदिन इन शोरूमों पर करीब 80 लाख रुपए की बिक्री हो रही है।