Aapka Rajasthan

Ajmer बाजार में साड़ी-लहंगे से मैचिंग ज्वैलरी की हो रही खरीद, वीडियो में देखें राजस्थान के टॉप होटल्स और रिसॉट

 
Ajmer बाजार में  साड़ी-लहंगे से मैचिंग ज्वैलरी की हो रही खरीद, वीडियो में देखें राजस्थान के टॉप होटल्स और रिसॉट 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर दीपावली के त्योहारी सीजन में नख से शिख तक संवारने के लिए रोज गोल्ड, कुंदन ज्वेलरी, लाइट वेट सेट जैसे मॉडर्न ट्रेंड के जेवरात से बाजार भी सज गए हैं। जेवरात के एक से बढ़कर एक डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं। ज्वेलरी खरीद के लिए प्रतिष्ठित कारोबारियों को एडवांस ऑर्डर मिल रहे हैं।गुजरे जमाने में गले का हार, कनकती, गोखरू, गजरे, हथफूल, शीशफूल, रकड़ी, पातला जैसे गहनें चलन से थे। सोना-चांदी स्टेटस सिंबल हुआ करता था। अब नया ट्रेड सोने-चांदी में निवेश को लेकर है। मध्यम वर्ग का निवेश बढ़ने से सोने-चांदी की बिक्री दिनोंदिन बढ़ रही है। सोने-चांदी के भाव गिरने पर खरीदारी और भाव चढ़ने पर बिक्री कर मुनाफा कमाने की ट्रेडिंग का चलन इस दीपावली पर भी देखने को मिल रहा है।

व्यापारियों को 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

सर्राफा संघ की मानें तो इन दिनों भाव बड़ा हुआ हैं, लेकिन अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। जेवरात से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक इस बार शहर में धनतेरस से दीपावली तक 50 से 60 किलो सोना और करीब 2000 किलो तक चांदी बिकने की उम्मीद है। व्यापारियों के अनुसार फेस्टिव सीजन में 100 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। प्रतिदिन 5 से 10 किलो सोना और 250 से 300 किलो चांदी के जेवरात बिक रहे हैं।

अब लाइट वेट ज्वेलरी का चलन, हीरे जड़ित गोल्ड की ज्वेलरी पसंद

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार लेटेस्ट ट्रेंड में रोज गोल्ड 18 कैरेट, कुंदन ज्वेलरी, लाइट वेट सेट, पोलकी ज्वेलरी, जीजेड स्टोन सेट, डिजाइनर चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स और सोने के नाखून सहित कई वैरायटी की ज्वेलरी चलन में है। वहीं टकीं ज्वेलरी के साथ पीली मीनाकारी, ट्रेडिशनल व एंटिक ज्वेलरी का चलन है। दीपावली के बाद सावे हैं, बुकिंग शुरू हो गई है।

साड़ी-लहंगे की मैचिंग ज्वैलरी

पोलकी ज्वेलरी ट्रेंड में है, पोलकी सेट में सोने के अंदर बिना कटे हुए डायमंड या कीमती स्टोन जड़े होते हैं। स्टोन डोप या पर्ल में भी पोलकी नेकलेस उपलब्ध है। इन गहनों पर मीनाकारी का काम खूब पसंद किया जा रहा है। यह ट्रेडिशनल गहना है। हीरे जड़ित ज्वैलरी को साड़ी और लहंगे के साथ पहना जा सकता है, डायमंड ज्वेलरी वेस्टर्न वियर जैसे गाउन के साथ भी सूट करती है। कई महिलाएं सोने की बजाय चकी और भारी ज्वेलरी पसंद करती हैं, आकर्षक लुकिंग के लिए सेमी स्टोन ज्वेलरी विकल्प के तौर पर पसंद की जा रही है।डायमंड, रुबी या किसी अन्य जेम स्टोन जडित सोने के गहने खरीद रहे हैं तो शुद्धता की जांच करें, शुद्ध सोने की की ज्वेलरी में शुद्ध स्टोन ही लगे हैं, यह जानने के लिए स्टोन की परख जरूर करें कि असली है या नकली।