Ajmer धमकी देकर तीन साल से कर रहा था युवक दुष्कर्म, पीड़िता ने दर्ज कराया केस

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने आरोपी को कई बार समझाया कि वह रिश्ते में भाई-बहन लगे है इसलिए उनकी शादी नहीं हो सकती। लेकिन आरोपी नहीं माना। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने के इरादे से घर में घुस आया और जबरन पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा। जिस पर व चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर उसकी चाची आ गई और उसे आरोपी से बचाया। इसके बाद उसने अपनी चाची को आरोपी के द्वारा किए जा रहे कुकृत्य जानकारी देकर आपबीती सुनाई और चाची ने परिजनों को बताया। सदर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, भाई घायल
पंचशील से जनाना अस्पताल की तरफ बाइक से जा रहे दो भाई तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए। हादसा जाजू आईटीआई के निकट हुआ। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। एएसआई कुंभाराम के अनुसार हादसे में श्रीनगर तिहारी गांव निवासी 23 वर्षीय लखन वैष्णव पुत्र रमेश चंद्र की मौत हो गई, जबकि भाई राघव घायल हो गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।