Aapka Rajasthan

Ajmer आयकर रिटर्न लेने के फेर में युवक ने गंवाए 10 लाख, मामला दर्ज

 
Ajmer आयकर रिटर्न लेने के फेर में युवक ने गंवाए 10 लाख, मामला दर्ज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  आयकर रिटर्न के लिए गूगल पर ऑनलाइन हेल्पलाइन नम्बर के फेर में सेवानिवृत्त अकाउंट ऑफिसर ठगी का शिकार हो गया। शातिर ठग ने ऑनलाइन एप डाउन लोड करवाकर पीड़ित के खाते से दस लाख रुपए की नकदी की निकासी कर ली। पीड़ित ने मामले में साइबर सेल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाप्रभारी (आरपीएस) विकास सारण ने बताया कि नसीराबाद निवासी सेवानिवृत्त अकाउंट ऑफिसर विष्णु कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसने आयकर रिटर्न के लिए जोधपुर हेल्पलाइन नम्बर तलाश कर कॉल किया। कॉलर ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करा 5 बार में उसके बैंक खाते से 9 लाख 98 हजार रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल फोन बंद होने पर उसको ठगी का पता चला। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

76 पुलिस अधिकारियों के ब्यावर-केकड़ी तबादले

अजमेर पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) लता मनोज कुमार ने अजमेर व टोंक से नव सृजित ब्यावर व केकड़ी जिले में उपनिरीक्षक से लेकर सिपाही तक के पद पर अस्थाई तबादले किए। इसमें 3 उप निरीक्षक, 6 सहायक उप निरीक्षक, 8 हैडकांस्टेबल और 59 कांस्टेबल सामिल है। तबादला सूची में ब्यावर जिले में पुलिस उप निरीक्षक पूनमचन्द विश्नोई, एएसआई सतीश चन्द समेत 4 हैडकांस्टेबल व 19 सिपाही तैनात किए हैं। केकड़ी जिले में उपनिरीक्षक अय्यूब खान, मुन्नालाल, एएसआई दुर्गालाल, नासिर मोहम्मद, राजेन्द्र प्रसाद, श्योजीलाल समेत 4 हैडकांस्टेबल व 40 सिपाही की तैनाती की गई है।

केलों से भरा ट्रक पलटा

नसीराबाद  राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित विजयवर्गीय पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को केलों से भरा एक ट्रक टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक मक्खन सिंह बुरानपुर से ट्रक में केले भरकर भटिंडा जा रहा था कि दिलवाड़ा पुलिया के समीप ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक के पलटने से चालक के व खलासी घायल हो गए।