Aapka Rajasthan

Ajmer करवा चौथ मनाकर घूमने निकली महिओला की सड़क हादसे में मौत, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

 
Ajmer करवा चौथ मनाकर घूमने निकली महिओला की सड़क हादसे में मौत, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में करवा चौथ का व्रत खोलकर पति और बेटियों के साथ घूमने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनके स्कूटर को एक बाइक ने टक्कर मार दी।इसके बाद पूरा परिवार स्कूटर से गिर गया। म​हिला की गर्दन बाइक के पहिए और मडगार्ड के बीच में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसा पुष्कर रोड पर मित्तल अस्पताल चौराहे पर हुआ। यहां फॉयसागर रोड निवासी मनदीप कौर पति गुरप्रीत और 2 बेटियों के साथ स्कूटर पर घूमने निकली थी। इस दौरान बुलट पर सवार 2 युवकों ने पीछे से इनके स्कूटर को टक्कर मार दी।हादसे में मनदीप के पति और दोनों बेटियों को भी चोटें आईं। बाइक सवार मौके से बाइक छोड़कर भाग गए।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मनदीप के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार फॉयसागर रोड कीर्तिनगर निवासी गुरप्रीत सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर (30) और 2 बेटियों हरलीन (12) और लवलीन (8) के साथ रात करीब 10 बजे मित्तल हॉस्पिटल चौराहा की तरफ रहे थे।

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बुलेट बाइक सवार ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मनदीप की गर्दन बाइक के पीछे वाले पहिए और मडगार्ड में फंस गई। वहीं पति गुरप्रीत और दोनों बेटियां भी घायल हो गईं।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पहिए और मडगार्ड में फंसी मनदीप की गर्दन को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद मनदीप को मित्तल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति और बच्चों का भी अस्पताल में इलाज कराया गया।

1 युवक को लोगों ने पकड़ा-पिटाई की

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्रिश्चियन थाना पुलिस ने शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
हादसे के बाद बाइक सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग छूटा।