Aapka Rajasthan

Ajmer व्याख्याता संस्कृत का परिणाम जारी, 194 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

 
Ajmer व्याख्याता संस्कृत का परिणाम जारी, 194 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर संस्कृत पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। कुल 194 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। इनके रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक तथा कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। तीन अभ्यर्थियों को डिबार किए जाने के कारण उनकी परीक्षा निरस्त कर दी गई है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संस्कृत विषय के अंतर्गत पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 12 अप्रैल 2023 की जारी की गई थी। इस विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच काउंसलिंग के माध्यम से कराई गई। मुख्य सूची के अलावा आयोग ने 95 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची भी जारी की है। इसका विवरण भी दिया गया है।

IIT बॉम्बे: 2.1 करोड़ से 3.67 करोड़ पर पहुंचा इंटरनेशनल पैकेज, ग्रॉस सैलेरी

अजमेर | देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल आईआईटी बॉम्बे ने साल 2022-23 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है। अधिकतम इंटरनेशनल पैकेज इस साल 3.67 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले साल अधिकतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज 2.1 करोड़ रहा था। घरेलू पैकेज में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। इस साल बीटेक पूरी कर चुके 598 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली है। वहीं 277 छात्रों की ग्रॉस सैलरी 20 लाख रुपए से अधिक रही। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े सबसे अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इसके बाद आईटी व सॉफ्टवेयर स्ट्रीम से जुड़े छात्रों को जॉब ऑफर हुआ। सबसे अधिक घरेलू पैकेज 1.68 करोड़ (सीटीसी) रुपए रहा। बीटेक से अधिक छात्र एमटेक में प्लेस हुए। बीटेक के 88 फीसदी और एमटेक के 90 प्रतिशत छात्रों को नौकरी हासिल हुई।