Aapka Rajasthan

Ajmer रात 9:03 बजे भद्रा टलते ही शाम को पतंगबाजी, राखी बांधी गई

 
Ajmer रात 9:03 बजे भद्रा टलते ही शाम को पतंगबाजी, राखी बांधी गई

अजमेर न्यूज़ डेस्क, सावन और अधिकमास यानी दो महीने से चल रहे शिव पूजन का समापन पूर्णिमा पर बुधवार को हो गया। शहर में 200 से ज्यादा शिव मंदिरों में सुबह मंडलियों के रूप में शिव भक्तों की ओर से नियमित पूजन किया जा रहा था। शहर के झरनेश्वर महादेव मंदिर, मदार गेट के गंगेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में सावन की पूजा पूर्ण हुई। यहां शिव भक्त मंडलियों के साथ सामूहिक पूजन एवं अभिषेक कर रहे थे। माहेश्वरी, कायस्थ, दाधीच ब्राह्मण समाज की ओर से ऋषि पंचमी यानी 20 सितंबर को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। इन समाजों में ऋषि पंचमी के दिन ही राखी मनाए जाने की परंपरा है। सप्त ऋषियों का पूजन करने और मीठे चावल का भोग लगाने की परंपरा भी है।

गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 7.05 बजे तक ही रहेगी। तब तक ही राखी बांधी जा सकेगी, उदियात तिथि के अनुसार कई परिवारों की ओर से दिन में शुभ चौघड़िया देखकर भी राखी बांधी जाएगी। अजमेर | भद्रा की पाबंदी के बुधवार को भाइयों की कलाई पूरे दिन सूनी रहने के बाद रात में सुपरमून में बंधी। शहर के मंदिरों में रात को 9 बजे पट मंगल होते हैं मगर बुधवार को पुजारियों और सेवकों की ओर से रात 9.03 बजे भद्रा काल टलने के बाद ठाकुरजी को राखी बांधी गई, इसके बाद ही शयन कराया गया। इस वर्ष राखी के दो मुहूर्त होने के कारण परिवारों में असमंजस के हालात रहे कि राखी बुधवार को मनाएं या गुरुवार को? मगर सरकारी छुट्‌टी बुधवार को होने के कारण शहर में 60 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों में बुधवार की रात ही राखी मनाई गई। बहनें एक दिन पहले मंगलवार और बुधवार सुबह ही अपने पीहर और भाइयों के घर पहुंच गई थी। पूरे दिन परिवारों में हंसी खुशी का माहौल रहा।

इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए रात तक इंतजार करना पड़ा। रात 9:03 बजे बाद से बहनों ने भाइयों के तिलक लगाया और मुंह मीठा करवाकर रक्षासूत्र बांधे। इस बार मुहूर्त रात में ही था, इसलिए कई परिवारों ने एक ही जगह पर एकत्रित होने का फैसला लिया। देर रात तक राखी मनाने का सिलसिला जारी रहा। राखी को देखते हुए शहर के नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, केसर गंज आदि इलाकों में काफी दुकानें बंद रही। मिठाई, राखी और जरूरत वाली सामग्री की दुकानें ही खुली रहीं। कुछ जगह पर ही दोपहर में पतंग उड़ाई गईं। शाम होने के साथ ही शहर के मोहल्लों में पतंगबाजी की गई। छतों पर म्यूजिक के साथ पतंगबाजी की। विधायक वासुदेव देवनानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने सीआरपीएफ जवानों, ऑटोरिक्शा चालकों सहित कई जनों को राखियां बांधी।