Aapka Rajasthan

Ajmer कदम्ब पर विराजे वैकुंठनाथ, गज की भी सवारी

 
Ajmer कदम्ब पर विराजे वैकुंठनाथ, गज की भी सवारी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर श्रीरमा वैकुंठनाथ मंदिर के चैत्र मास की सवारियों के ब्रह्मोत्सव के तहत मंगलवार को प्रात: भगवान वैकुठंनाथ की कदम्ब वाहन पर तथा रात्रि को गज वाहन पर सवारी निकाली गई। कदम्ब वाहन पर भगवान का श्रीकृष्ण रूप में श्रृंगार किया गया तथा कदम्ब वृक्ष में बिठाए गए। बैण्ड-बाजों के साथ सवारी को वराह घाट चौक तक ले जाया गया। बैण्ड की धुन पर घोड़ियों के नृत्य ने मन मोह लिया। रात्रि को भगवान के विग्रह को गज वाहन पर विराजित कर सवारी निकाली गई।

आज का कार्यक्रम

बुधवार रात्रि को भगवान की अश्व वाहन पर सवारी निकाली जाएगी। रात्रि को मंदिर में लौटने पर परकाल लीला होगी। स्थानीय युवक आदिवासी वेश में चोरों का रूप धरेंगे। उन्हें ढूंढकर लाए जाने व भगवान के सामने समर्पण करने के बाद सम्मान किया जाएगा। इससे पूर्व स्थानीय नृत्यांगना तेजस्विनी गौतम की ओर से कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

सहस्त्रदीप अलंकार कल

नए रंगजी मंदिर में इस बार सवारियों के ब्रह्मोत्सव में नित नए आयोजन दर्शकों को भा रहे है। गुरुवार रात्रि को मंदिर परिसर में भगवान की चल प्रतिमा को विशेष दर्शन होगा। एक हजार दीप प्रज्ज्वलित कर के भगवान के अलंकार किया जाएगा। प्रबंधक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि आयोजन में वेदपाठी बटुक विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेंगे।